× SanatanShakti.in About Us Home Founder Religion Education Health Contact Us Privacy Policy
indianStates.in

महिला नसबंदी अथवा महिला बन्ध्यीकरण या ट्यूब बंधी

Women's sterilization (women's bondage - tube tied)

Author © copyright - Prabhat Kumar
फीमेल कंडोम स्परमिसिडिस ओरल पिल (oral pill) मौखिक गर्भनिरोधक प्रोजेस्टिन (मिनी पिल) आपातकालीन गर्भनिरोधक प्रोजेस्टिन ओनली इंजेक्टेबल इंट्रा यूट्रीन डिवाइस IUD सेंटक्रोमन-ओरमेलोक्सिफेन महिला नसबंदी

महिला नसबंदी अथवा महिला बन्ध्यीकरण या ट्यूब बंधी क्या होती है?

What is a female sterilization or female bondage or tube tied?

महिला नसबंदी (Female sterilization) महिलाओं के बन्ध्यीकरण की शल्यक्रिय है। इस प्रक्रिय में अंडवाहिकाओं (फैलोपियन ट्यूब - fallopian tube) को बन्द कर दिया जाता है जिससे कि अण्डा गर्भाशय तक पहुंच नहीं पाता। इस शल्यकर्म से शुक्राणु और अंडाणु (sperm and eggs) का संगम असंभव हो जाता है और फिर संतान होने की संभावना सदा के लिए मिट जाती है।

इस प्रक्रिया के अंतर्गत महिला के उदर में एक छोटा सा छेद करना पड़ता है जिससे कि महिला के फैलोपियन ट्यूब तक पहुंचा जा सके। फिर उसको काट कर बांध दिया जाता है या ढक दिया जाता है। यह स्थानीय निश्चेतक (एनेस्थेसिया) देकर किया जा सकता है। महिला के अंदर का फैलोपियन ट्यूब ब्लाक कर दिया जाता है जिससे कि अंडाशय में उत्पन्न अंडे, शुक्राणुओं के साथ मिल न सके। सही तरीके की शल्यक्रिया करने पर महिला बन्ध्याकरण बहुत ही प्रभावी सिद्ध होता है।

महिला बन्ध्यीकरण कितना भरोसे के लायक है?

यह स्थायी गर्भनिरोधक है। यह 99 प्रतिशत से अधिक प्रभावशाली है। इस बन्ध्यीकरण से 200 में से कोई एक महिला गर्भवती होती है। क्योंकि कटने या बन्द होने के बाद कभी कभार ही वे ट्यूबें वापिस जुड़ जाती हैं।

महिला बन्ध्यीकरण कैसे किया जाता है?

लोकल या रीढ़ की हड्डी में एनसथीशिया देकर ट्यूब बंधी करने की दो विधियां हैं - (1) एक मिनिलापरोटोमी के अन्तर्गत पेट में एक छोटा सा कट लगाया जाता है जिसके द्वारा ट्यूब को ढूंढकर काटा जाता है और बन्द कर दिया जाता है।
(2)लैपरोस्कोपिक ट्यूब बंधी के अन्तर्गत कार्बन डॉयोक्साईड या निटरोअस आक्साइड गैस से पेट को फुलाया जाता है, पेट की दीवार में छोट सा छन्द किया जाता है जिससे फाईब्रोप्टिक लाईट और बिजली के करंट से ट्यूबों को ठोस बना देने वाला एक यन्त्र डाला जाता है। या हर ट्यूब के अन्त में प्लास्टिक का बैन्ड या क्लिप लगा दिया जाता है।

महिला बन्ध्यीकरण के क्या लाभ हैं?

यह स्थायी है फिर आपको दोबारा गर्भनिरोध के बारे में सोचना नहीं पड़ता।

महिला बन्ध्यीकरण की हानियां क्या हैं?

क्योंकि यह स्थायी है इसलिए आगे आने वाले वर्षों में हो सकता है कि आपको पछतावा हो विशेषकर अगर परिस्थितियां बदल जायें तो। पुरुष-नसबन्दी की अपेक्षा इस स्थिति को पुनः बदलना कठिन है।

महिला बन्ध्यीकरण का प्रभाव कितनी जल्दी पड़ता है?

अगली माहवारी होने तक आपको गर्भनिरोध के अन्य किसी साधन का उपयोग करते रहना चाहिए।

क्या बन्ध्यीकरण से महिला की माहवारी में कोई बदलाव आयेगा या रक्त स्राव बन्द हो जाएगा?

नही बन्ध्यीकरण का महिला की माहवारी पर कोई ऐसा प्रभाव नहीं पड़ता।

क्या इससे समागम की इच्छा में कमी आती है ?

नहीं, बल्कि हो सकता है कि उसमें पहले से अधिक आनन्द मिले क्योंकि अन्य गर्भनिरोधक साधनों से होने वाली असुविधा इसमें नहीं है।

पीरियड्स शुरू होने के पहले के क्या लक्षण हैं? मासिक धर्म में होने वाले अनियमितता एवं उसके घरेलु आयुर्वेदिक उपाय
www.indianstates.in

***********

महिला नसबंदी अथवा महिला बन्ध्यीकरण या ट्यूब बंधी Women's sterilization women's bondage - tube tied